Romantic Shayari

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना हमारी शरारत से कही रूठ न जाना तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना !!




 तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है; एक बात को सबसे छुपाना इश्क है; यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर; मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है !!



 सिर्फ जुबां से किया हुआ ही वादा नहीं होता बार-बार इजहार से प्यार ज्यादा नहीं होता मुझे जानना है तो मेरी रूह में समा जाओ सिर्फ कनारे से समंदर का अंदाजा नहीं होता !!


 प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे तुम ही हो मेरे लबों की हंसी तुम से बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे !!




 सिर्फ जुबां से किया हुआ ही वादा नहीं होता बार-बार इजहार से प्यार ज्यादा नहीं होता मुझे जानना है तो मेरी रूह में समा जाओ सिर्फ कनारे से समंदर का अंदाजा नहीं होता !!





 मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए मैं देखूं आईना और तू नजर आए तू हो सामने और वक्त ठहर जाए ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए !!




 उसने कहा “भरोसा दिल पर इतना नहीं करते” मैंने कहा “प्यार में कभी सोचा नहीं करते” उसने कहा “बहुत कुछ दुनिया के नजरों में हैं” मैंने कहा “जब तुम साथ हो तो हम कुछ और देखा नहीं करते” !!




 हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की कोई और ख्वाहिश नहीं है इस दिवाने की शिकवा मुझे तुम से नहीं खुदा से है क्या जरूरत थी तुम्हें इतनी खूबसूरत बनाने की !!




 तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा तेरी ख्यालों में हमने सितारों को देखा पंसद था बस आपका साथ वरना इन आंखों ने तो हजारों को देखा !




 तूझे चाहकर कैसे किसी की चाह करूंगा तूझे भूलकर क्यूं खुद को तबाह करूंगा तू जिंदगी नहीं दिल्लगी भी है फिर क्यूं और किसी को सोच के गुनहा करूंगा !!




 सुना है वो जाते हुए कह गए है कि अब तो हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों में आएंगे कोई कह दे उनसे की वो वादा कर लें हम जिंदगी भर के लिए सो जाएंगे !!


 ऐ जिंदगी मुझे से दगा ना कर मैं जिंदा रहूं ये दुआ न कर कोई छुता है तुझको तो होती है जलन ऐ हवा तू भी उसे छुआ न कर !!




 परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे जिंदगी में जो न कभी तन्हा करे तुम बन कर उतर जाना उसकी रूह में जो जान से भी ज्यादा तुम से वफा करें !!



 क्या-क्या तेरे नाम लिखूं दिल लिखूं की जान लिखूं आंसू चुरा के तेरे प्यारे आंखों से अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं !!



 निगाहें आपकी पहचान है हमारी मुस्कुराहट आपकी शान है हमारी रखना अपने आपको हिफाजत से क्योंकि सांसे आपकी जान है हमारी !!



 साथ चलने के लिए साथी चाहिए आंसू रोकने के लिए मुस्कान चाहिए जिंदा रहने के लिए जिंदगी चाहिए और जिंदगी जीने के लिए आप चाहिए !!



 कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं न छुपाया करो तुम अपने इस चेहरे को क्योंकि हम इसे ही देखकर जिया करते हैं !!



 तुम हंसती हो मुझे हंसाने के लिए तुम रोती हो मुझे रूलाने के लिए तुम एक बार रुठ कर देखो मर जाऊंगा तुम्हें मनाने के लिए ।




 दिल को उसके हसरत से खफा कैसे करूं अपने रब को भूल जाने की खता कैसे करूं लहू बन कर रग-रग में बस गए हैवो लहू को इस जिस्म से जुदा कैसे करूं !!



 तमन्ना से नहीं तन्हाई से डर लगता है प्यार से नहीं रूसवाई से डर लगता है मिलने की तो बहुत चाहत है पर मिलने के बाद जुदाई से डरते है !!


 जलाते है हम अपने दिल को दिए की तरह तेरी जिंदगी में खुशीयों की रोशनी लाने के लिए सह जाते है हर चुभन को अपने पैरों तले तेरी राहों में फूल बिछाने के लिए !!



 आज आसमान में तारे कम दिखे बारिश में पत्ते नम दिखे जिनके नजरों में जगह नहीं थी हमारे लिए खुदा की कसम आज आंखों में हम दिखे !!



 सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई आंखों आंखों में चाहत की हर बात हुई जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से मेरी भी आंखों से आंसुओं की बरसात हुई !!



 दिल जीत लें वो नजर हम भी रखते है भीड़ में भी आए नजर वो असर हम भी रखते है यूं तो वादा किया है किसी से हर दम मुस्कुराने का वरना इन आंखों में समंदर हम भी रखते है !!



 खफा भी करते हैवफा भी करते है अपने प्यार को वो आंखो से बयां भी करते है ना जाने कैसी नाराजगी है उनकी हमसे हमें खोना भी चाहते है और पाने की दुआ भी करते है !!



 रब से आपकी खुशीयां मांगते है दुआओं में आपकी हंसी मांगते है सोचते है आपसे क्या मांगे चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है !!



 वो आप अपनी नजर में समाये जाते है संवारते जाते है और मुस्कुराए जाते है मेरे दिल को छीन कर छीन लिया मेरा करार मेरे दिल की हालत वो मुझे बताये जाते है !!

Post a Comment

0 Comments