हिंदी का पीरियड था.मास्टर ने पूछा:कविता और निबंध मैं क्या अंतर हैस्टूडेंट:प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता हैऔरपत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता हैमास्टर के आंख मैं आंसू आ गए,गला भर आया..उन्होने उस लड़के को क्लास का मानीटर बनाया माँ बाप ने खूब जतन से पढ़ाया हमने भी जी जान से पढाई की फिर भी …आज भी ऑफिस में एंट्री अंगूठा लगाने पर ही मिलती है … टीचर छात्र से:आयात और निर्यात का एक अच्छा सा उदाहरण बताओ.छात्र:सोनिया गांधी और सानिया मिर्ज़ा..टीचर:तुम्हारे चरण कहाँ हैं बेटा । बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरीइकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री…हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेलअंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइलमैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,जिस स्कूल में पाँच शिक्षक.. एक शब्द पर एकमत नहीं हैं।उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा? गाँव के एक विद्यालय सेअध्यापक: 15th अगस्त को हमे क्या मिली थी ?छात्र: माड़साहब….”नुक्ति”…अगर सही जवाब आपको भी नह पता,तो मैं बताता हूँ!– आज़ादी छात्र (भगवान से):हज़ारो की किस्मत तेरे हाथ है,अगर पास करदे तो क्या बात है!परीक्षा के बाद भगवान:गर्लफ्रेंड थोड़ी कम पटाता तो क्या बात थी,किताबे तो सारी तेरे पास थी टीचर:- एक तरफ पैसा,दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?विद्यार्थीः पैसा.टीचर:- गलत, मै अक्कल चुनतीविद्यार्थीः- आप सही कह रही हो मेडम,जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है …दे थप्पड़ दे थप्पड़ अध्यापक ने कक्षा में पूछा:सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?केवल हमारे एडमिन ने हाथ खड़ा किया..शिक्षक ने कहा: शाब्बास बीटा, बताओ?एडमिन: सर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (see-near),और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (zoo-near) अध्यापक: बताओ बच्चो हमारी पृथ्वी किसका चक्कर लगाती है?संता: – “सूर्य का”अध्यापक:बहूत अच्छा बेटे,और हमारी पृथ्वी का चक्कर कौन लगाता है?सारे विधार्थी एक साथ: नरेंद्र मोदी! विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा“एलोवीरा” क्या होता है ?छात्र:सर पंजाब मैं जब छोटा भाईबड़े भाई को “व्हिस्की” का पेग बना केदेता है..तो केहता है..”ए लो वीरा”! एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है कि..छोटी “abcd” बड़ी “ABCD” से कितने साल छोटी है? रसायन शास्त्र की कक्षा मेंटीचर: पानी का फॉर्मूला बताओस्टूडेंट: H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 +HCl + CO2 टीचर: ये उत्तर गलत है .स्टूडेंट: मैडम, ये नाले का पानी है। टीचर :- देश के सबसे ईमानदार पुलिसवाले कहा पर पाए जाते है…???.पप्पू :- सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल एक बच्चे ने सारे सवालों के जवाब दिएफिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया… क्यों ?सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे..सवाल: – टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?जवाब: – उसके आखिरी युद्ध में.सवाल – तलाक का प्रमुख कारण क्या है ?जवाब – शादी.सवाल – गंगा किस स्टेट में बहती है ?जवाब – लिक्विड स्टेट.सवाल – महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?जवाब – उनके जन्मदिन के दिन्.सवाल – 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे बांटोगे ?जवाब – मैंगो शेक बनाकर.सवाल – भारत में पूरे साल सबसेज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?जवाब – दारू के ग्लास में….. टीचर ने छात्रों से पुछा।टीचर: एक बात बताओ, तुम पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते?एक छात्र: क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।1st डर से2nd शौख़ सेऔर,फालतू के शौख हम रखते नहीं औरडरते तो किसी के बाप से नहीं। पापा- बेटा तेरी मम्मी आज इतनी चुप-चुप क्यों बैठी है? बच्चा- वो तो ऐसे ही पापा, उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी... पापा (आंख में आंसू के साथ)- जुग-जुग जिओ मेरे लाल... ऐसा बेटा भगवान सभी को दे पप्पू- कैसा है भाई? डब्बू- ठीक हूं, तू बता पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है? डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह, रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर। पिता- बेटा ये ले 2 हजार रुपये पुत्र- लेकिन पापा ये किस लिए... पिता- बेटा ये तेरी मेहनत की कमाई है क्योंकि जब से तूने वॉटसअप शुरु किया है तब से रात को सिक्योरिटी गार्ड नही रखना पड़ रहा है। एक हैदराबादी परिवार में बेटा स्कूल से रोता हुआ घर आया... मां - काईकू रोरा? बेटा - टीचर मारी मेरेकू मां - काईकू मारी चुडैल तेरेकू? बेटा - मैं मुर्गी बोला उसकू मां - अरे काईकू ऐसा बोला रे? बेटा - काईकू बोले तो? हर ईक्जामा में आंडा देरी मेरेकू.... टीचर- इकबाल के इस शेर का मतलब बताओ खोल आंख जमीन देख, फलक देख फिजा देख मशरिक से उभरते हुए, सूरज को जरा देख स्टूडेंट- सर इकबाल कह रहे हैं.... गुड मॉर्निंग छोटा सा बच्चा मम्मी से खफा था बच्चा- पापा आपने मम्मी में क्या देखा जो उन्हें पसंद किया? पापा- उसके गाल का छोटा सा प्यारा सा तिल बच्चा- कमाल है... इतनी छोटी सी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली एक टीचर ने बच्चे से पूछा - स्कूल क्या है ?? . . बहुत ही शानदार जवाब मिला . . स्कूल वो जगह है .. . . . जहां पर हमारे बाप को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है ..!! अध्यापक (छात्र से)- बताओ तुम इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो बच्चा- राजा राम मोहन राय से अध्यापक - क्यूं? बच्चा- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते! टीचर- अगर तुम एक जंगल में हो और वहां शेर आ जाए तो तुम क्या करोगे? पप्पू- सर मैं पेड़ पर चढ़ जाऊंगा। टीचर- अगर वह वहां भी आ जाए तो? पप्पू- तो मैं पानी में कूद जाऊंगा। टीचर- और अगर वह पानी में ही आ जाए तो? पप्पू- मास्टर जी, पहले आप यह बताओ कि शेर क्या आपका रिश्तेदार है जो आप उसकी साइड लिए जा रहे हो।
0 Comments